
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
TMC लोकसभा सांसद महुआमित्रा बहस के दौरान कहा जैन समाज के लडके घर मे छुपकर कबाब का सेवन करते है। उनके इस बयान से जैन समाज मे नाराजी के स्वर दिखाई पड रहे है। गुजरात मे स्ट्रीट फूड यांनी रास्ते पर नॉन वेज फूड के स्टॉल या हाथ गाडी लगाने पर गुजरात नगरपालिका क्षेत्र मे सरकार ने पाबंदी लगाई है। इस पर शुक्रवार को लोकसभा मे बयान देते हुये उनहोने यह बात कही थी।साथ ही पेगासिस और धर्म संसद जैसे मुददो पर आक्रमक होकर सरकार को घेरने की कोशीश की।सरकार अपने घरमे क्या करे, कोनसे कपडे पहने यह सरकार बताना चाहती है इसका विरोध उनहोने किया इस पर जैन समाज के पूर्व सांसद ने आपत्ती जताते हुये TMC सांसद महुआ मित्रा से जैन समाज से माफी मांगे ऐसी मांग की है।