जोगेश्वरी पूर्व मे मनपा की फेरीवाला हटाव मूहिम..!!

Share

प्रतिनिधी:उत्कर्ष बोरले

जोगेश्वरी स्थानक रोड को मनपा ने बडी कारवाई कर फेरीवालों के अतिक्रमण से मुक्त कराया।

मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व में स्थानक रोड़ पर फेरीवालों ने बडे पैमाने पर अतिक्रमण किया है, अतिक्रमण के कारण शाम के समय आम नागरिको को सड़क पर चलना दूषवार हो जाता है। इस संदर्भ मे शिकायत मिलने पर मनपा k पूर्व वार्ड अंधेरी के अतिक्रमण निर्मूलन विभाग के वरिष्ठ अफसर धनजंय गोले, वाहन निरीक्षक अविनाश कांबले, और माने,पाटिल की टीम ने 15 कामगार के और चार मनपा की गाड़ियों के सहयोग से 50से 60 से अधिक फेरीवालों के अवैध स्टॉल्स पर और हाथ गाड़ी पर कारवाई कि है।

धनंजय गोले ने कहा की वह है इसी तरहअतिक्रमण करने वाले फेरीवालों पर हमेशा करवाई करुंगा । इस संदर्भ मे कोईभी शिकायत करे तो ऊस पर तुरंत कारवाई होगी । ऐसा उनहोने सखत संकेत और संदेश फेरीवलो को दिया।

वाहन निरीक्षक अविनाश कांबले ने इस से पहले मलाड में अवैध फेरी वालों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई क है।

k पूर्व वार्ड के अधिकारियों ने जोगेश्वरी स्थानक से हाइवे तक सड़क को अवैध फेरीवालों से मुक्त कराया है। मनपा के अफसरो का कहना है की इस प्रकार की कार्रवाई आने वाले सप्ताह तक जारी रहेगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *