ज्येष्ठ महिला को मनसे कार्यकर्ता ने थप्पड मारा…

Share

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक

मुंबई,ज्येष्ठ महिला को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता ने मारा।गणपती मंडप का खंबा महिला की दुकान के सामने लगाने को लेकर हुआ था विवाद। महिला से बदसुलीकी करते हुये गाली ग्लोज करते हुये महिला की कनपट्टी पर झापड मारा फार बदसुलीकी कर तीन से चार बार धक्का मुक्की की इस दरम्यान महिला जमीन पर गीरी इसघटना मे ज्येष्ठ महिला गिरकर जखमी होते होते बाल बाल बची इस घटना की निंदा सभी स्तर पर हो रही है। इस घटना का व्हिडिओ सोशल मीडिया पर व्हायरल होने पर मनसे कार्यकर्ता के खिलाफ लोगो मे गुस्सा फैला है।लोगो ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से इस घटना मे दोषी मनसे कार्यकर्ता पर कडी करवयीकी मांग की है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *