
एसएमएस -प्रतिनिधी -मिलन शहा
मुंबई: समाज और मानवता के लिए मिसाल पेश करते हुए ओडिशा की 100 साल उम की ज्येष्ठ महिला डॉक्टर ने अपने जीवन भर की कमाई में से ₹3.4 करोड़ रुपये AIIMS भुवनेश्वर को दान किए हैं।
इस दान के साथ उन्होंने एक खास शर्त भी रखी है — यह राशि सिर्फ़ महिला कैंसर मरीजों के इलाज और सुविधा बढ़ाने में खर्च की जानी चाहिए।
AIIMS प्रशासन ने उनके इस कदम की सराहना करते हुए इसे “मानवता और चिकित्सा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक योगदान” बताया है।
“मेरी ज़िंदगी लोगों की सेवा करते हुए बीती है और अब ज़िंदगी के इस पड़ाव पर भी मैं चाहती हूँ कि मेरा पैसा उन महिलाओं के काम आए जो कैंसर से लड़ रही हैं।” महिला डॉक्टर-दानकरती.
उनके इस कदम की पूरे देश में सराहना हो रही है।
आपको कोटि कोटि धन्यवाद आपका योगदान सराहनीय है आपकों ईश्वर लंबी उम्र दें
Great decision for humanity