
file photo
प्रतिनिधी :मिलन शहा
मुंबई, छोटे परदे कि प्रसिद्ध अभिनेत्री डॉली सोही का सर्विकल कॅन्सर से निधन!
टेलीविजन शो ‘झनक’ और ‘भाभी’ में बेहतरीन अभिनय करने वाली अभिनेत्री डॉली सोही का शुक्रवार सुबह सर्विकल कैंसर से नवी मुंबई के एक निजी हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनकी आयु केवल 47 वर्ष थी।सोही के भाई मनप्रीत ने यह दुःखद खबर दी। अभिनेत्री को छह माह पूर्व ही सर्विकल कॅन्सर होने का पता चला था और वह तब से इसका इलाज करा रही थीं।