
प्रतिनिधी :मिलन शाह
मुंबई,टी-20विश्वकप स्पर्धा मे पाकिस्तान को भारत ने 4विकटो से हराया!!इस शानदार जीत से भारतीय क्रिकेट फॅन्स को एन दिवाली के अवसर पर खुशी दुगुणा कर आनंद उत्सव मनाने का सुनहरा मौका उपलब्ध करने से उनकी दिवाली मे चार चांद लगगये.रोमांचकारी विजय के शिल्पकार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली रहे.इस जीत से भारत ने पारंपरिक प्रतितवंदी पाकिस्तान को पछाडा और भारत को इस जीत का आनंद लुटने का अवसर प्रदानकिया.