
प्रतिनिधी :मिलन शहा
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे ने काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे के निवास स्थान पर लोक सभा के विरोधी पक्ष नेता और काँग्रेस के नेता सांसद राहुल गांधी से मुलाकात कि. इस मुलाकात से इंडिया गठबंधन और महाराष्ट्र कि महाविकास आघाडी का आपसी समन्व्य बढेगा और आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा के लिए सीट शेअरिंग पर भी दोनो नेताओ के बीच चर्चा होगी और दोनो ही पक्ष आपसी सहमती बनाने कि कोशिश करेंगे ऐसी चर्चा सियासी गलियारे मे जोरशोर से शुरु है.