ठाणे पुलीस की पुलीस    टीम ने “ले-पॉश”स्पा मे रेड मारकर मॅनेजर,कॅशीअर के साथ दो लडकियो को हिरास्त मे लिया। 

Share

प्रतिनिधी:मिलन शाह

ठाणे पुलीस की  ए एचटीसी   टीम ने” ले -पॉश”स्पा मे  रेड मारकर मॅनेजर , कॅशीअर के साथ दो लडकियो को हिरास्त मे लिया। आज ठाणे पुलीस की  ए एचटीसी ब्रँच ठाणे शहर के वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक महेश पाटील ने गुप्त सूचना के आधार पर कासार वढवली पुलीस थाने की सीमा मे “ले-पॉश स्पा” मे गलत काम हो रहा है। यहा पुलीस ने नकली ग्राहक बनाकर  भेजा और फिर छापे मारी करमॅनेजर,कॅशिअर, सहित दो लडकियो को हिरास्त मे लिया। पुलीस टीम गिरफतार लोगो के खिलाफ कारवाई  कररही है। और आगे की तफतिश जारी है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *