मुंबई(प्रतिनिधी)डॉक्टर दिन के अवसर पर मालाड काँग्रेस ने प्रमाण पत्र से डॉक्टरो को सन्मानित किया।महामारी के इस संकट के समय अपने प्रानो की परवाह किये बिना 24×7 मरीजो की जान बचाने के लिये लढ रहे थे।इस अवसर पर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुयेमालाड काँग्रेस ब्लॉक 46 की ओरसे आयोजित इस कार्यक्रम मे मुंबई काँग्रेस सचिव संतोष चिकणे ब्लॉक अध्यक्ष रवींद्र मोगरे,कार्याध्यक्ष रोशन कांबले, सुनील जाधव,महेश धावडे,पूजा झवेरी,स्वप्नील खडपकर, दिवेश भोईर व इतर पदाधिकारी और कार्यकर्ते उपस्थित थे।