
प्रतिनिधि:वैशाली महाडिक
ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नही!!
मराठी और हिंदी फिल्मों में अपनी कला का जोहर दिखाने वाले कलाकार रमेश देव का हृदय का झटका लगने से 93वे वर्ष की आयु में निधन हुआ।30 जनवरी को उनका जन्म दिन मनाया गया था।मशहूर फिल्म आनंद में डॉ. प्रकाश की भूमिका से हुए थे मशहूर। अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना सहित कई सुपरस्टार और वरिष्ठ कलाकारों के साथ काम किया है। साथ ही फिल्में, टीवी सीरियल, और ऐड फिल्मे कभी उन्होंने निर्माण किया था। शिवसेंन के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके है। मात्र राजनीति में उन्हें सफलता नही मिली।आनंद फ़िल्म में राजेश खन्ना के दोस्त की भूमिका में डॉ.प्रकाश का किरदार निभाया जिसकी काफी सराहना दर्शको ने की थी। बाबू मोशाय आनंद(राजेश खन्ना) और डॉ. प्रकाश (रमेश देव)ने एक एक कर दुनिया को किया रुखसत।गुरुवार दिनांक 3 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में दोपहर 2.30बजे किया जाएगा।