प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
कांदिवली पश्चिम स्थित मुंबई महानगरपालिका के डॉ. बाबसाहेब आंबेडकर अस्पताल मे चारो ओर गंदगी फैली। भटके कुत्तो का अस्पताल बना अड्डा?
पूर्व मे इस अस्पताल मे मरीज को चुहो ने कांटने पर मरीज की मौत हुयी है।
इस अस्पताल की दुरवस्था संबंधी काँग्रेस पार्टी के शिष्ट मंडल ने वैद्यकीय अधिकारी डॉ. मंत्री से भेट कर अस्पताल मे फैली अस्वच्छता और दुरवस्था के बारेमे निवेदन देकर जानकारी दि।और मांग की की अस्पताल की त्वरित सफाई की जाये। साथ ही मरीज और मरीज के संबंधी जीस शौचालय का उपयोग करते है ।उसका भी बुरा हाल है।इस प्रतिनिधी मंडल मे दिपक मोनानी महासचिव उत्तर मुंबई काँग्रेस कमिटी, मुरुगण पिल्लई तालुका अध्यक्ष slum सेल, संतोष चिकणे सचिव मुंबई काँग्रेस, आशिष आडलिंगे, राजेश हिराणी, अजय कानोजियाशामिल थे। कुत्तो के कांटने का डर मरीजो और रिशतेदारो को सता रहा है। अस्पताल को कुत्तो से और गंदगी से मुक्ती की मांग की है। यदी उपरोक्त मंगे जल्द ही पुरी नही की गयी तो लोकशाही पद्धती से आंदोलन का इशारा दिया गया है।

