
प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष मे पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ते प्रशांत बडे मित्र मंडल की ओरसे मुफ्त करिअर मार्गदर्शन शिबीर का आयोजन किया था। शिबिर को कामयाब करने के लिये सनग्रेस स्कुल के संचालक भालचंद्र दलवी ने महत्वपूर्ण सहकार्य किया उनका प्रशांत बढे मित्र परिवार की ओरसे स्मृती चिन्ह देकर सन्मान किया गया। शिक्षण की गंगा घर घर पहूंचा कर शिक्षण देनेका अट्टहास हमरा है।.इसलीये शिक्षण क्षेत्र मे कार्य करने वाले दलवी सर जैसे अनेक हात आगे बढ रहे है। ऐसी प्रतिक्रिया प्रशांत बडे ने दि और साथ ही उनहोने दलवी सर का आभार व्यक्त किया