डॉ.बी.आर.अम्बेडकर को अभिवादन कर ईद मिलन हर्षोल्लास से मनाया गया..

Share

मुंबई, 24 (फिरोज अन्सारी ) सफल विकास वेलफेयर सोसायटी एवं राष्ट्र सेवा दल, मालवणी, काचपाड़ा की ओर से भारत रत्न डाॅ.बाबा साहेब अम्बेडकर को अभिवादन देकर ईद मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

दि.13 अप्रैल को मालवणी के सफल सेंटर में मनाए गए इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के नागरिक शामिल हुए. डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर की 133वीं जयंती की पूर्व संध्या पर ईद मिलन मनाकर सामाजिक एकता का संदेश दिया गया.

 इस अवसर पर स्टॅनली डिसूजा, नूरी साबरी, कुसुम उघडे , कृष्णा वाघमारे, नमिता मिश्रा, वैशाली महाडीक, निसार अली सय्यद और विशिष्ट अतिथि ऍडवोकेट. प्रशांत गायकवाड, संतोष चिकने, नरेंद्र भुरन, समिधा भुरन, मेरी चेट्टी,उत्कर्ष बोरले, भूषण भिसे,लता संख्ये,संगीता आपटे, कमल डोरके ,रेखा कोटक, शबाना शेख,सुमती भोसले,वीणा धर्माधिकारी,वनिता पंधीरे,बबिता शर्मा,श्रीलता शिंदे,तलत शेख,माला कृष्णा,शारदा खडतरे,राजेश,प्रताप स्वामी,युसूफ शेख,गणेश क्षीरसागर,गोपाल महापणकर,अलमेडा अंकल,जोसेफ डिसिल्वा,अक्षता,सरोज स्वामी,

वैशाली महाडिक,निसार अली सय्यद,मनीषा पाखरे अक्षता कि माँ, और भाई, शफी शेख , रिझवाना खान,अरविंद मास्टर, सना शेख,सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए.  संस्था की ओर से वैशाली महाडिक ने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगो ने शीरखुर्मा  बनाकर खिलाया और समाज मे सामाजिक एकता का बेहतरीन संदेश दिया l 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *