हुसेन बालको के साथ
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
हुसेन शेख ने बेघर और आश्रम के अनाथ बालको के साथ मनाया अपना जन्म दिन। हुसेन शेख ने समाज के सामने अनोखा उदाहरण पेश किया है ।अपने दोसतो,रिशतेदारो के साथ जन्म दिन न मानते हुये इन गरीब बे सहारा बालको के साथ जन्म दिन का केक काटकर इन अनाथ बच्चो के चेहरे पर कुछ पल मुस्कान बिखरने का आनंद ही कुछ और है ऐसा हुसेन ने कहा हुसेन शेख अरुधिह फाऊंडेशन के संस्थपक है। उनहोने लॉक डाउन से प्रभावितो की मदद के लिये सराहनिय कार्य किया है। अपने जन्म दिन के अवसर पर 200 अनाथ और बेघर बच्चो को भेटवस्तू और खाने की चिजे देकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है। इस कार्य से हुसेन की समाज मे चारो ओर प्रशंसा हो रही है।