
file photo
प्रतिनिधी :मिलन शहा
हैदराबादः तिरुपति प्रसाद विवाद की जांच के लिए 9 सदस्यीय एसआयटी टीम गठित की गई है. इस मामले कि जाँच मे एसआयटी का नेतृत्व आयपीएस अधिकारी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी करेंगे.अपनी इमानदारी के लिए ही जाने जाते है. त्रिपाठी कि ख्याती एक इमानदार पुलिस अधिकारी कि है आयपीएस अधिकारी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व मे जांच निष्पक्ष और सटीक होगी ऐसी उम्मीद जाताई जारही है.सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी कुछ वर्ष पहले प्रयागराज के डीआयजी एसएसपी रह चुके है ।