
प्रतिनिधि:प्रकाश जैसवार
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पंतप्रधान नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल के आरोप हो रहे है। संवैधानिक पद पर विराजमान देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ इस प्रकार की घटिया बयानबाजी देशद्रोह है। इस देशद्रोही हरकत के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई के कार्यकर्ताओ ने 18 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे नाना पटोले को गिरफ्तार करने की पुरज़ोर मांग के साथ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन भाजयुवा मोर्चा मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना इनके नेतृत्व में तीव्र घोषणा बाजी और धरना प्रदर्शन किया गया। इस दरम्यान पुलिस और भाजयुवा मोर्चा कार्यकर्ताओ में नोक झोंक भी हुई। फिर पुलिस उपायुक्त को तेजिंदर सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर नाना पटोले पर कार्रवाई की मांग का ज्ञापन सुपुर्द किया। पुलिस उपायुक्त ने कानूनी कार्रवाई आश्वासन देने के बाद आंदोलन स्थगित हुआ।
