प्रतिनिधी : उत्कर्ष बोर्ले
मुंबई: सफल विकास वेलफेयर सोसाइटी और राष्ट्र सेवा दल, मालवणी, काचपड़ा द्वारा शनिवार, 12 जुलाई को मालवणी, मालाड पश्चिम में आयोजित निःशुल्क दस्तावेज़ सुधार मार्गदर्शन शिविर को लोगों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला।
शिविर में दस्तावेज़ विशेषज्ञ सलीम खान ने उपस्थित लोगों को आधार, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, नाम, जन्मतिथि आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों में सुधार करने के तरीके बताए। इस अवसर का लाभ उठाते हुए क्षेत्र के लगभग 40 से 45 महिलाएँ और पुरुष उपस्थित थे। महिलाओं ने कई प्रश्न पूछे और अपनी शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि उन्हें कई दस्तावेज़ बनाने या सुधारने के लिए क्या आवश्यक है और कैसे करना है, इसकी निःशुल्क जानकारी मिली। सलीम खान का वैशाली महादिक, निसार अली और ज़ैनब शेख तथा उत्कर्ष बोरले, प्रकाश जैसवार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन निसार अली ने किया, जबकि वैशाली महाडिक ने आभार व्यक्त किये।
सफल विकास वेलफेअर सोसायटी कि कार्यकर्ता सोमा डे ने पर्यावरण स्नेही और केमिकलं रहित फ्लोअर क्लिनर, हॅन्ड वॉश और स्वच्छता के लिये बनाये हुये उत्पादन प्रदर्शन और बिक्री के लिये रखे थे.
Very gd
Good initiative