दहिसर आर-पूर्व विभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सुरु

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -वैशाली महाडिक

मुंबई :दहिसर स्थित रामणारायण ठाकुर पब्लिक स्कूल में आर-पूर्व विभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 2 से 4 दिसंबर 2025 तक किया गया है। इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन 2 दिसंबर को प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और IIT मुंबई के संशोधक कुमार हेमंत सिंह के हस्ते संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ज. मो. अभ्यंकर (शिक्षक एवं मुंबई विधायक) तथा ठाकुर ट्रस्ट के ट्रस्टी जितेंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस वर्ष विज्ञान प्रदर्शन का मुख्य विषय “विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए STEM” रखा गया है। इस अंतर्गत 7 उपविषयों पर लगभग 70 स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा 135 प्रोजेक्ट्स, साथ ही विज्ञान मंडल, निसर्ग मंडल, शिक्षक एवं अन्य प्रस्तुतियों सहित कुल 205 प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए हैं।

इस प्रदर्शनी का पारितोषिक वितरण समारोह 4 दिसंबर को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक मनीषा चौधरी, शिक्षा उपसंचालक राजेश कंकाल और पश्चिम विभाग के शिक्षा निरीक्षक संजय जावीर प्रमुख उपस्थित रहेंगे।

नागरिकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को इस प्रदर्शनी का लाभ लेने और प्रेरणादायी प्रकल्पों को देखने के लिए उपस्थित रहने का आवाहन शिक्षण उपनिरीक्षक धर्मेंद्र नाइक, प्राचार्या पिंकी त्रिपाठी और मुख्याध्यापक संघ के अध्यक्ष संजय पाटील ने किया है।


Share

One thought on “दहिसर आर-पूर्व विभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *