BREAKING!! BREAKING!!BREAKING!!
विशेष प्रतिनिधी
मुंबई,अंडर वर्ल्ड कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम का साथी रियाझ भाटी को मुंबई क्राईम ब्रांच की अँटी एक्सटोरशन सेल ने कारवाई करते हुये हिरासात मे लिया है. रियाझ भाटी और छोटा शकील का रिश्तेदार सलीम फ्रुट को अंधेरी के व्यवसायिक को जान से मारने की धमकी देकर महंगी गाडी और धन की उगाही की थी.आगे की जाँच के लिये एन आय ए कोर्ट मे पेशकर रिमांड की मांग करेगी. अंधेरी के व्यवसायी से 30लाख की मांग की गयी थी और 7.50लाख लिये गये थे व्यवसायी की शिकायात पर वर्सोवा पुलिस थाने मे केस दर्ज हुआ है is बिना पर क्राईम ब्रांच ने हफ्ता उगायी के मामले मे रियाझ भाटी की गिरफतारी की है.
रियाझ भाटी कुख्यात अंडर वर्ल्ड सरगनाह दाऊद इब्राहिम का साथी है और उस पर हफ्ता वसुली, जमीन हतीयाने और चीटिंग सहित फायरिंग के कई मामले दर्ज है.2015 मऔर 2020 मे न्यायलाय के आदेश का उल्लंघन कर बोगस पासपोर्ट के आधार पर देश छोडने का प्रयास करते समय पकडा गया था.
गोरेगाव पुलिस थाने मे 2021मे एक मामला दर्ज हुआ है जिसमे पूर्वभूतपूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परंबीर सिंह, पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे और रियाझ भाटी भी आरोपी है.चर्चा है की रियाझ भाटी सचिन वाझे के लिये बार से उगाही करता था.