प्रतिनिधी :मिलन शहा
दिल्ली में बड़ा हादसा, वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका..!
शनिवार १२ जुलाई को दिल्ली के वेलकम इलाके में एक चार मंजिला इमारत के ढहने से एक बड़ा हादसा हो गया। आशंका है कि मलबे में १२ लोग दबे हुए हैं। यह इमारत वेलकम इलाके के सीलमपुर ईदगाह रोड पर गिरी है। फिलहाल, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गई हैं और बचाव कार्य जारी है। गनीमत रही कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Verysad