
प्रतिनिधी:मिलन शाह
देवनागरी एक्सप्रेस औरंगाबाद से मुंबई आरही थी। तभी रात 1 बजे पोटूल रेल्वेस्टेशन के करीब के सिग्नलको डाकूओ ने कपडे से बांधकर रखा था।और इस दरम्यान डाकूओ ने रेल्वे पर पत्थर बाजी की जैसे ही रेल रुकी डिब्बा नं5 दे 9 तक के डिब्बो मे डकैतो ने जम कर उधम मचाते हुये । मुसाफिरो के सोने के गहने, नकदी, मोबाईल और किमती सामान ले उडे।इस अचानक हुये मध्यरात्री के हमले से मुसाफिर सदमे मे है और रेल प्रशासन और पुलीस तुरंत घटनस्थल पर पहूंच कर जांचं कररहे है। मात्र इस घटना से रेल सुरक्षा पर मुसाफिरो ने कई सवाल खडे किये है।