
file photo
प्रतिनिधी :मिलन शहा
मुंबई : प्रसिद्ध लेळख जावेद अख्तर ने एक कार्यक्रम मे दिये अपने बयान से सुरखियों मे आये हैं. उन्होने कहा कुछ लोग मुझे काफिर कहते हैं, कुछ कहते हैं मैं नरक में जाऊंगा।कोई मुझे पाकिस्तान भेजने की बात कर रहा है।
लेकिन अगर मुझे पाकिस्तान और नरक में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा।
मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान जावेद अख्तर ने कहा कि मुझे भारत और पाकिस्तान दोनों से गाली मिलती है!!