नवाब मलिक की गिरफ्तारी निंदनीय : तिवारी 

Share

नवाब मलिक और जॅकेट पहने हुये पारासनाथ तिवारी

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  के  नेता नवाब मलिक  की गिरफ्तारी के बाद हर तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एनसीपी के समन्वयक पारसनाथ तिवारी ने कहा कि यह निम्न स्तर की राजनीति है, ये बहुत ही निराशाजनक और गलत है। पूरे देश में और महाराष्ट्र में जो दिखाई दे रहा है,  उचित नहीं हैं। लोकतंत्र में विरोध करना, विरोध होना, अपने-अपने विचार अलग तरीके से रखना, यहां तक समझा जा सकता है। लेकिन  केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जो हो रहा है, वो निश्चित तौर पर ठीक बात नहीं है।

 श्री तिवारी ने कहा कि यह ‘सत्ता के दुरुपयोग’ का एक और उदाहरण है और विरोध की आवाज को दबाने के लिए दबाव की रणनीति है। क्योंकि मलिक ने  कुछ लोगों के गलत कामों का पर्दाफाश किया था।  बहुत दिनों से भाजपा के कार्यकर्ता, प्रवक्ता ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महाविकास अघाड़ी के खिलाफ ईडी की नोटिस आएगी,  कल यह बात सच हो गयी ।

उन्होंने आगे कहा कि महाविकास अघाड़ी के खिलाफ जो षड्यंत्र भाजपा कर रही थी, उसे आज पूरा महाराष्ट्र देख रहा है। कोई नोटिस नहीं आया है।  इन्होंने कौन सी नई राजनीति शुरू की है, ऐसा मैंने पहली बार होते देखा है। श्री तिवारी ने कहा कि नवाब मलिक वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री हैं। ईडी जिस तरह से उन्हें उनके घर से ले गई, वह निंदनीय है।

बता दें  कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। फडणवीस ने मलिक पर अंडरवर्ल्‍ड से संबंधों का आरोप लगाया था। फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक के परिवार ने अंडरवर्ल्ड के लोगों से जमीन खरीदी हैं। फडणवीस ने यह भी कहा था कि जमीन को दाऊद के लोगों से बेहद सस्‍ते दाम में ली गई। आखिर क्‍यों उन्‍होंने मुंबई ब्‍लास्‍ट के आरोपियों से जमीन की खरीद-फरोख्‍त की?

फडणवीस ने सवाल किया था कि नवाब मलिक आपने मुंबई के गुनहगारों, मुंबई में बम विस्फोट करने वालों से जमीन क्यों खरीदी? ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपये में दे दी? फडणवीस ने दावा किया था कि चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है। मेरे पास जो सारे सबूत हैं, मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा। मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा, ताकि उनको भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं।
 
गौरतलब है कि मलिक के खिलाफ ईडी का यह कदम एक नया मामला दर्ज करने और उसके द्वारा 15 फरवरी को मुंबई में अंडरवर्ल्ड के संचालन, कथित अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन के सिलसिले में छापेमारी के बाद आया है।ऐसा श्री तिवारी ने बयान दिया है


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *