
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
नवाब मलिक के समर्थन मे राष्ट्रवादी काँग्रेस कार्यकर्ता मुंबई,पुणे सहित महाराष्ट्र भर मे रास्ते पर उतरे।
शिवसेना,काँग्रेस और राष्ट्रवादी काँग्रेस के दिग्गज नेता बैठे धरणे पर किया उपवास!
मुंबई,महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी मे अल्पसंख्याक और वक्फबोर्ड मंत्री नवाब मलिक की अचानक कल हुयी गिरफतारी ने फिर से केंद्र की मोदी सरकार V/S महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी ऐसा संघर्ष फिर से देखने को मिल रहा हैIकल ईडी ने सुबह 6 बजे नवाब मलिक के घर से बिना कोई समन्स दिये उन्हे जांचं के लिये ईडी कार्यालय ले गयी और फिर दोपहर करीब 3 बजे उनको गिरफतार क्यो किया इस का कारण मीडिया को लिखित जानकारी ईडी की ओरसे दि गयी। और यह सब उनपर बदले की भावना से की गयी कारवाई है। ऐसा बयान नवाब मंत्री की बेटी सना मलिक ने मीडिया को दिया। इस दरम्यान राष्ट्रवादी काँग्रेस कार्यकर्ता सुबह करीब 11.20मिनीट पर ईडी कार्यालय के बाहर ईडी और केंद्र की मोदी सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के विरुद्ध खुलकर घोषणा बाजी करते हुये अपना गुस्सा सार्वजनिक किया। पुलीस ने प्रदर्शनकारियो को ईडी कार्यालय से राष्ट्रवादी काँग्रेस कार्यालय तक ले गयी। जहा दिन भर कार्यकर्ता और नेताओ विचार विमश किया। और आज मंत्रालय स्थित गांधी जी की प्रतिमा के पास राष्ट्रवादी काँग्रेस के दिग्गज और वरिष्ठ मंत्री जिनमे उप मुख्य मंत्री अजित पवार,जलसंपदा मंत्री जयंत पाटील,गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील,कामगार मंत्री हसन मुश्रीफ, जितेंद्र आव्हाड,धनंजय मुंडे,राजेंद्र शिंगणे,राजेश टोपे,अदिती तटकरे,शरद पवार की बेटी और लोक सभा सांसद सुप्रिया सुले सहित सारे राष्ट्रवादी काँग्रेस के मंत्री,विधायक और काँग्रेस के बाला साहेब थोरात,सांसद भालचंद्र मुणगेकर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, विजय वडडेट्टीवार, सांसद हुसेन दलवाई,युवराज मोहिते, सहित सभी बडे नेता और विधायक के अलावा शिवसेना के कददावर नेता और उद्योग मंत्री सुभाष देसाई,विधायक सुनील राऊत, विधायक मनिषा कायंदे, उपनेते सचिन अहिर, यामिनी जाधव, योगेश कदम, विनोद घोसालकर,विधायक शशिकांत शिंदे, अशोक पवार, मानसिंगराव नाईक, संजय जगताप, संजय दौंड, चेतन तुपे, संदीप क्षीरसागर, आमदार सुनिल अण्णा टिंगरे, कारेमोरे, चंद्रीकापुरे, भंडारा जिल्हाध्यक्ष नाना पंचबुद्धे, पूर्व विधायक हेमंत टकले,माजी प्रकाश गजभिये, आमदार विद्या चव्हाण, पंकज भुजबळ, पूर्व सांसद समीर भुजबळ,विलास पोतनीस, राष्ट्रवादी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद हिंदूराव, अमर राजोरकर,प्रदेश शिवाजीराव गर्जे के अलावा अनेक नेते,और पदाधिकारी महात्मा गांधीजी की प्रतिमा के सामने उपवास पर बैठे है।