नाना पटोले के खिलाफ तेजिंदर सिंह तिवाना ने कोर्ट में की याचिका ..!!

Share

याचिका लिए तेजिंदर तिवाना और कार्यकर्ते

प्रतिनिधि:वैशाली महाडिक


मुंबई  महाराष्‍ट्र कांग्रेस अध्‍यक्ष नाना पटोले द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी खिलाफ अभद्र टिप्पणी किये जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई के कार्यकर्ताओं ने न्यायलय का दरवाज़ा खटखटाया। आज युवा मोर्चा अध्यक्ष अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना ने अपने युवा कार्यकर्ताओं के साथ नाना पटोले के ख़िलाफ़ शिवडी में स्थित महानगर दंडधिकारी कोर्ट में याचिका दाखिल कर भा.द. स. की धारा-153बी,500, 504, 505(2), 506 के अंतर्गत केस दर्ज किया है।कोर्ट के बाहर आकर श्री तिवाना ने कहा की देश के प्रधानमंत्री का पद संवैधानिक पद है और इस पद का अपमान  समस्त देश का एवं भारत के प्रत्येक नागरिक का अपमान है। उन्होंने आगे कहा की हमे देश की न्यायप्रक्रिया पर भरोसा है और हमें समय आने पर अवश्य न्याय मिलेगा और नाना पटोले पर कोर्ट द्वारा अवश्य उचित कार्यवाही की जाएगी। कोर्ट की कार्यवाही पर जानकारी देते हुए एडवोकेट मदन गुप्ता ने बताया कि कोर्ट ने तेजिंदर सिंग तिवाना की याचिका को स्वीकार करते हुए बहस और निकाल के लिए 28 जनवरी को अगली सुनवाई होगी। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के विरुद्ध की गयी अभद्र टिपण्णी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई के कार्यकर्ताओं ने मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना की अगुवाई में मुंबई के मरीन ड्राइव स्टेशन के बाहर 18 जनवरी को विरोध प्रदर्शन किया था और  प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी जिसपर पुलिस उपायुक्त ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि आज भंडारा में  FIR दर्ज होने की प्रक्रिया चालू है अगर किसी कारणवश आज भंडारा में FIR दर्ज नहीं होती है तो युवा मोर्चा की FIR दर्ज की जाएगी। इस मांग पर कोई निकाल न आने के कारण तेजिंदर ने कोर्ट का दरवाजा खट खटाया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *