
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मुंबई,मालाड पश्चिम स्थि।मालवणी गेट क्रमांक 6 लगत के मुख्य नाले मे कल रात ठीक 8.15बजे एक बसईक सवार युवक अंधेरी की वजह से नाले के इस हिस्से मे दिवार न होने के कारण नाले मे बाईक के साथ गिरगया।खुश किसमती से नाले मे पाणी कमी था और सुखा कचरा अधिक होने की वजह से युवक बाल बाल बचा। और रास्ता चलरहे राहगिरो ने ऊस युवक को नाले से बाहर निकलने मे मदद की।इस नाले पर यहा दिवार क्यो नाही बांधी?ऐसा प्रश्न नागरिको को पडा है। वही शहीद अब्दुल हमीद रोड स्थित पूल की संरक्षण दिवार तूट गयी है जीसकी वजह से यहा ऐसे हादसे भविष्य मे भी हो सकते है।जो जानलेवासाबीत हो सकते है। इस संदर्भ मे अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओ और स्थानिकोने इस संदर्भ मे नगरसेविका और पालिका पी उत्तर विभाग मे भी शिकायत की मगर कारवाई नही हुयी। भविष्य मे बडी दुर्घटना हो सकती है जीसकी जिम्मेवारी पालिका प्रशासन और स्थानिक जनप्रतिनिधी की होगी ऐसा स्थानिको का कहना है।