मास्क लगाये हुये हार्दिक पटेल
प्रतिनिधी:मिलन शाह
पंजाब के मुख्यमंत्री और काँग्रेस नेता चरणजीत सिंह चंनी आगामी विधानसभा चुनाव मे काँग्रेस की ओरसे पंजाब मे 2 जगहो से लढेंगे।पार्टी आला कमान ने उन्हे 2 जगह से टिकट दिया है।sc 102 भदौर विधानसभा सीट और चमकौर विधानसभा से काँग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार होंगे चंनी। इस खबर के बाद अरविंद केजरीवाल ने चुटकी लेते हुये कहा के हार के डर से 2 जगह से लढ रहे है चुनाव। और एक सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी पंजाब मे काँग्रेस से ज्यादा सीटे जीत सकती है। वह सर्वे सच है। ऐसा केजरीवाल ने कहा।
चरणजीत सिंह चंनी मुख्यमंत्री पंजाब
इस बीच खबर है की युवा नेता हार्दिक पटेल UP के चुनावी संग्राम मे वाराणसी मे गुजराती समूहदाय को काँग्रेस की ओर खिंचने के लिये वाराणसी पहूंचे है। रविवार को हार्दिक पटेल ने प्रसिद्ध चाय की दुकान से घर घर जाकर जोरदार तरिके से चुनावी प्रचार किया। और जनसंपर्क कर मतदाताओ को काँग्रेस को मतदान करने का आवाहन किया।