

प्रतिनिधी:मिलन शाह
पंजाब के तरन तारन मे मरब्बे वाली गली मे पती से नाराज होकर मायके जाते समय पतीने अचानक बीच रास्ते मे तेज धार धार हत्यार से किया सपा सप वार. नाराज पतीने गुस्से मे अपने 2 रिशतेदारोको भी वार कर किया घायल।ताज्जूब की बात यह की इस घटना के बाद किसीं ने भी इस घटना की जानकारी या शिकायत पुलीस मे नही की। घटना स्थानीय सीसी टीवी मर कैद होने के बाद वायरल हुयी। पुलीस ने इस वायरल विडिओ का संज्ञान लेते हुये कारवाई शुरु की है। महिला कृष्णा नगर की रहने वाली हरसिमरन कौर है ऐसी जानकारी मिली है।वायरल विडिओ के मुताबिक शुक्रवार को सुबह 10 बजे के करीब2 युवतीयो और एक युवक के पिछे एक युवक चलरहा है।और कुछ ही पल मे काहसुनी होती है और फिर यह घटना।