प्रतिनिधी:मिलन शाह
लिस्ट मे Big B Amitabh Bachchan, Ajay Devgan, और Most Wanted Iqbal Mirchi का भी नाम !!
FilePhoto
पनामा पेपर्स (पनामा पेपर्स लिक) से जुड़े मामले में Aushwarya Rai Bachchan को समन दिया गया है। उन्हें Enforcement Directorate ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि Aishwarya को 2 बार पहले भी बुलाया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की दरखासत की थी. ये गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही SITके समक्ष की गई थी।
पनामा पेपर्स लीक मामले में एक कंपनी (मोसाक फोनसेका) के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे. इससे पता चला था कि 424 Indian के Foreign बैंकों में खाते हैं. इसमें कुछ राजनेताओं के साथ-साथ फिल्मी stars के भी नाम थे. इसमें Aishwarya के अलावा Big B, Ajay Devgan के नाम भी शामिल है।
देश के पूर्व Solicitor General और उच्चतम न्यायालय के वकील Harish Salve , भगोड़े व्यवसायी Vijay Mallaya, Most wanted क्रिमिनिल Iqbal Mirchi का नाम भी इस लिस्ट मे शामिल है।
मामला उच्चतम न्यायालय मे भी पहुंचा था. फिर central govt ने इस मामले में Multy Agency Group का गठन किया था. इनमे CBDT, RBI, ED और FIU को शामिल किया गया था. MAG सभी नामों की जांच कर Report काले धन की जांच के लिए बनी SIT और central govt को दे रही थी।