परिवर्तन के लीये बौद्धिक – शारीरिक शक्ती महत्वपूर्ण है – भाई जगताप।

Share

प्रतिनीधी:वैशाली महाडिक

मुंबई,आजनकी परिस्थिती मे परिवर्तन के लिये युवओ ने सजग होना चाहीये।मात्र उस के लिये उन्हे शारीरिक और बौद्धिक तंदुरुस्ती होना बहुत जरुरीहै , काँग्रेस के मुंबई अध्यक्ष भाई जगताप ने गोरेगाव पश्चिम मोतीलाल नगर क्रमांक 1 मे वाचनालय और, व्याम शाला के उदघाटन के समय दिये बयान मे कहा है।

भाई जगताप के सौजन्य से और ज्येष्ठ पत्रकार युवराज मोहिते इनके अथक प्रयतनो से मोतीलाल नगर 1, स्थित श्रावस्ती मैदान मे ‘वाचनालय और व्यायामशाला’ बनी।

कई दिनो से स्थानिको की मांग थी।आज उनका एक सपना हकीकत मे बदला है।. इस निमित्त से स्थानिक युवाओ को यह सुविधा उपलब्ध हुयी है।
इन दोनो वास्तूका लोकार्पण समारोह गुढीपाडवा, शनिवार दि. 2 एप्रिल को संपन्न हुआ।इस अवसर पर स्थानिक लोग बडी तादाद मे उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *