प्रतिनिधी :वैशाली महाडिक
बकरी ईद के अवसर पर, कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए युवक सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से ईद की कुर्बानी की राशि दान कर इस परिवार से अपना रिश्ता जोड़ने की अपील मुंबई के मुस्लिम युवाओं ने की है।
‘हम भारत के लोग’ नामक संगठन से जुड़े नांदेड़ के कार्यकर्ताओं की एक टीम ईद के दिन पहलगाम स्थित ‘आदिल’ के घर जाएगी। उसी दिन यह राशि उसके परिवार को सौंपने का विचार है।
पिछले पांच-छह वर्षों से ये युवा बकरी ईद पर कुर्बानी की कुछ राशि सामाजिक कार्यों के लिए दान करने की अपील करते आ रहे हैं और हर वर्ष इसे अच्छा समर्थन भी मिला है।
सूखा प्रभावित सातारा जिले के माण तालुका में कार्यरत अभिनेता सयाजी शिंदे के वृक्षारोपण अभियान के लिए भी एक वर्ष यह राशि दी गई थी।
जब केरल में भयंकर बाढ़ आई थी, तब उस वर्ष यह सहायता पुनर्वास कार्यों के लिए दी गई थी। वहीं, सांगली, कोल्हापुर और चिपळूण क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति आने पर वहां के लोगों की सहायता के लिए इसी कुर्बानी निधि से मदद दी गई थी और कार्यकर्ता स्वयं व्यक्तिगत रूप से भी सहायता कार्य में शामिल हुए थे।
कोरोना काल में, जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ‘प्लाज़्मा डोनेशन’ की अपील की थी, तब इन मुस्लिम युवाओं ने उस कार्य में भी पहल की थी।
निसार अली सैयद, अल्लाउद्दीन शेख, फिरोज मिठीबोरवाला, शमा सैयद, फिरोज अंसारी, नासिर सैयद, अफरोज अंसारी, अफज़ल शेख, शाहरुख सैयद, जफर शेख, फिजा सैयद, मुबीना शेख, ईशा सैयद, वैशाली सैयद, वसीम मुजावर, यूसुफ खान, जाहिदा शेख — ऐसे कई लोग इस कार्य में आगे रहते हैं।
इस वर्ष 7 जून को बकरी ईद है। इस अवसर पर सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार के लिए और कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुर्बानी की कुछ राशि मदद के रूप में दान करने की अपील निसार अली सैयद ने की है।
बैंक विवरण:
बैंक: जनकल्याण सहकारी बैंक लि.
शाखा: जनकल्याण नगर
खाता प्रकार: करेंट अकाउंट
खाता क्रमांक: 013011300002363
IFSC कोड: JSBL0000013
GPay: 9967518107
Help bravo घोड़ेवाला