प्रतिनिधी :मिलन शाह

मुंबई, पाकिस्तान को टी -20विश्वकप क्रिकेट स्पर्धा मे लागातार दुसरी बार हार ka सामना करना पडा.पहले मॅच मे भारत ने पाक को 4 विकेट सेपराजित किया था और भारतीय कप्तान विराट कोहली बने थे पाकिस्तान की हार की वजह. आज झिमबाबवे ने पाकिस्तान को 1रन से हराया है. सुपर 12ke24वे मॅच मे झिमबाबवे से पाकिस्तान 1रन से हार गया.झिमबाबवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुये.8विकेट खोकर 130रनो ka लक्ष पाकिस्तान के सामने रखा था.परंतु पाकिस्तान की टीम केवल 129 रन ही बना पाई पाकिस्तान की इस दुसरी लगातार हार से फॅन्स मे निराशा और टीम के लिये फिनिशिंग एक आव्हान बन गयी है.