पापा की पुण्यतिथी पर आश्रम के बच्चो को दि भेट वस्तू…

Share

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक

मुंबई,मालाड के एन एल स्कुल के शिक्षक और लोकशाही शिक्षक आघाडी ,मुंबई उपाध्यक्ष लालजी होरी कोरी ने अपने पापा की प्रथम पुण्यतिथि पर आज लीटल एंजेल आश्रम , मढ़ मालाड के अनाथ बच्चों को यथाशक्ति उपहार एवं खाने की वस्तुएं देने का सौभाग्य मिला । आश्रम के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो यही कामना करता हूँ । इस पुन्यप्रसंगपर उनकी पत्नी और पुत्र और उनके मित्र निसार अली भी उपस्थित थे ।
आश्रम के व्यवस्थापकों का बहुत बहुत धन्यवाद ।और आगे भी इसी तरह मदद करते रहेंगे ऐसा मत व्यक्त किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *