पुलिस अधिकारी ने की पत्नी की हत्त्या और खुद की आत्महत्या!!

Share

file photo

प्रतिनिधी :मिलन शहा

भरत गायकवाड नाम के एक सहाय्यक पुलिस आयुक्त ने अपनी पत्नी और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद फिर खुद को भी गोली मार लिया.

एसीपी भरत गायकवाड वर्तमान में अमरावती में कार्यरत थे. इस घटना से पहले वो अपने घर पुणे आए हुए थे. उन्होंने देर रात को अचानक पत्नी और भतीजे को गोली मार दी.

चतुश्रृंगी पुलिस का कहना है कि यह घटना सोमवार की सुबह 3 से 4 बजे के करीब 57 वर्षीय सहाय्यक पुलिस आयुक्त भरत गायकवाड़ के बानेर इलाके में स्थित उनके घर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 3.30 बजे सहाय्यक पुलिस आयुक्त ने कथित तौर पर सबसे पहले अपनी पत्नी के सिर में गोली मारी. इसके बाद गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा और भतीजा दौड़कर आया और दरवाजा खोला. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला सहाय्यक पुलिस आयुक्त ने अपने भतीजे पर गोली चला दि,जो सीने में लगी. उसके बाद गायकवाड़ ने खुद को सिर में गोली मार कर आत्महत्या करली. इस दौरान तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, अन्य दो मृतकों की पहचान भरत गायकवाड़ की पत्नी मोनी गायकवाड़ 44 वर्ष, और भतीजे दिपक 35 वर्ष, के रूप में हुई है. हालांकि, हत्या और उसके बाद आत्महत्या के सही कारण का अभी पता नही चल पाया है.पुलिस सभी एंगेल से जांच कररही है l


Share

One thought on “पुलिस अधिकारी ने की पत्नी की हत्त्या और खुद की आत्महत्या!!

  1. भारत महिला कायदे सुमारे 50!#NoLawsJusticeसुरक्षाशांती4Mens InIndia
    Title गल्लत और क्रूरता पतिकी दिखाते हो..पत्नी का अवैध सबंध थे का किशिके साथ? कीशीका? वो देखो और सचको सामने रखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *