
प्रतिनिधी :मिलन शाह
राजस्थान :पुष्कर सरोवर अध्यात्मिक केंद्र के रूप मे जाना जाता है. कार्तिक माह मे अध्यात्म का मेला लगा रहता है.लेकिन जिल्हा प्रशासन को सिर्फ सरकारी गुण गान करने का अवसर या संधी लगती है और इस अवसर पर भी चापलूस सरकारी अधिकारीयो ने सरकारी कामॉर्निंग के गुणगान करने के लिये सरकारी पोस्टर लगाये है.घाटो पर तीर्थ यात्रीयो को इस संदर्भ मे जानकारी दि जा सकती थी पर ऐसा नही हुआ.सरकारी तंत्र ने पवित्र घाटो को भी इशतिहार बाजी का मैदान समज रखा है.