प्रतिनिधी :मिलन शहा
क्रिकेट :भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने जीवन की नई पारी शुरू कर दी है। उन्होंने कानपुर निवासी वंशिका से लखनऊ के एक होटल में शादी रचाई। इस खास मौके को बेहद निजी और सादे माहौल में मनाया गया जिसमें परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहे। वंशिका कानपुर के लाल बंगला इलाके की रहने वाली हैं और फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करती हैं। उनके पिता भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में अधिकारी हैं। वंशिका पढ़ी-लिखी, आत्मनिर्भर और संयमित स्वभाव की हैं। कुलदीप और वंशिका का रिश्ता परिवार की रजामंदी से तय हुआ है और दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। इस खास मौके पर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके क्रिकेटर रिंकू सिंह भी पहुंचे
Great