प्रतिनिधी:मिलन शाह
बिहार:औरंगाबाद जिल्हे के कासम थाने मे यह भयानक घटना हुयी है। है इस मे 3 लडकियो की मौत हुयी है।यह सभी एकदुसरे की साहेलिया थी।3 की स्थिती गंभीर बनी हुयी है। मगध मेडिकल कॉलेज मे इनका इलाज चल रहा है।मृतको मे से एक लडकी का अपने भाई के साले के साथ चल रहा था। वह लडकी अपनी साहेलियो के साथ अपने प्रेमी को प्रोपोज करने गयी थी।मगर प्रेमी लडके ने इन्कार किया । इस के बाद मायूस लडकी अपने साहेलियो के साथ गाव लौटी और उसने जहर खालीया उसके साथ उसकी साहेलियो ने भी उसका अनुकरण करते हुये जहर खाया।