प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
गरिब , बेघर जरूरतमंदो को बांटे सेकडो कंबल..!!
प्रगती समाज सेवा केंद्र , फिनिक्स फाऊंडेशन और आजमेरी फाऊंडेशन की ओरसे गणतंत्र दिन से गरीब मरीज और बेघर लोगो को कंबल बांटे गये। गणतंत्र दिन से शुरु हुयी है और इस मूहिम के तहत मालवणी के शासकीय रुग्णालय और मार्वे रोड स्थित क्रॉस के पास फुटपाथ पर गरीब लोगो को और बेघरो को कंबल बांटे इसी मूहिम के अगले चरण मे दिनांक 30जनवरी को मालवणी महाकाली नगर के गरीब लोगो को कंबल दिये गये। इस अवसर पार प्रगती समाज सेवा केंद्र की अध्यक्षा यास्मिन मेमन,संस्थापक कौसर अली, सैफ अली, मुबिना शेख,वैशाली महाडिक,और फिनिक्स फाऊंडेशन ,अजमेरी फाऊंडेशन की पुरी टीम भी सहभागी हुयी। इस्के आगे भी जनहित और समजुपयोगी कार्य करने की योजना संस्था बना रही है। संस्था ने लॉक डाउन मे भी अपना कर्तव्य निभाया है। ऐसी जानकारी यास्मिन मेमन ने दि।