
प्रतिनिधी :मिलन शहा
काँग्रेस नेता राहुल गांधी का वायनाड से इस्तीफा.दिया और उनकी जगह प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव लढकर सांसद बनेंगी.रायबारेली से राहुल सांसद रहेंगे. काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने प्रियंका गांधी कि बहुत तारीफ कि और उत्तर प्रदेश कि जीत का सेहरा प्रियांका को दिया.साथ ही अमेठी कि जीत का भा श्रेय प्रियंका को दिया है.