प्रतिनिधी:मिलन शाह
मीरा भायंदर (MBMC) के दो कनिष्ठ अभियंताओ को अपने वरिष्ठ अधिकारी को मारने के लिए सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।दिनांक 29 सितंबर,को बोरीवली स्थित संजय गांधी नॅशनल पार्क के पास दो लोगो ने MBMC के कार्यकारी अभियंता दीपक खंबित 49को गोली मार थी.
दिपक खंबित उस समय अपनी कार में सवार थे, जब हमलावरों ने हमला किया था. हमलावरों ने उनकी कार पर दो बार गोलिया दागी उनकी गाडी का , शीशा टूट गया पर वह बाल-बाल बच गए. दोनों मोटर सायकल सवार हमलावर रेनकोट पहने हुए थे।घबराहट मे हेलमेट छोड़कर भाग खडे हुये थे।
जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए सौ से अधिक cctv फुटेज खंगालनी पड़ी. पुलिस ने शूटरों के हैंडलर को पकडडा फिर शूटर को उत्तर प्रदेश से गिरफतार किया गया. गिरफतार एक आरोपी पर मुंबई के एक मॉल के बाहर फायरिंग का मामला पहले सेदर्ज है। हमलावरों के अमित सिन्हा और अजय सिंह के रूप में हुई है.
जांच पडताल के दौरान पता चला कि शूटरों को अपराध के लिए बिस लाख रुपये देने का सौदा किया गया था और दस लाख रुपये पेशगी के रूप मे दे दिए गए थे. खंबित के सहयोगी कनिष्ठ अभियंताओ ने साजिश रची थी इसका खुलासा जांच मे हुआ। उन्हें लगता था कि खंबित की वजह से सन 2004 से उन्हें नोकरी मे प्रमोशन और लाभ दायी पोस्टिंग नहीं मिली।
बृहन्मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने जानकारी दि है कि इस केस में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, कनिष्ठ अभियंता मोहिते और देशमुख ने खंबीत पर गोली चला ने के आदेश दिये थे।इस केस को मुंबई पोलीस और मीरा भायंदर पोलीस ने संयुक्त जांचं कर सुलझाया ।