
King Cobra को काबू किये हुये रॉक्सन कोली
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मुंबई के मालाड पश्चिम के मालवणी चिकुवाडी परिसर मे फण फैलाकार मस्त शिकार की तलाश मे घूमता फिर रहा जहरीला king Cobra ने चिकुवाडी परिसर मे सामान्य लोगो मे दहशतव फैल गयी।और चारो ओर लोग झुंड बनाकर चर्चा करने लगे। इसीबीच किसिने साप प्रेमी मित्र रॉक्सन कोळी को इसकी जानकारी दि। आनंन फांणन मे रॉक्सन कोळी भी चिकुवाडीमे पहूंच गये और सांप की तलाश शुरु की। कुछ देर मेहनत मशक्कत करने केबाद king cobraको रॉक्सन ने बडी होशियारी से काबू किया। तब कही चिकुवाडी के लोगो ने राहत की सांस लो। रॉक्सन ने king cobra को जंगल मे छोड दिया।रॉक्सन ने नवंबर, दिसंबर मे अबतक मढ, दाना पानी पासकल वाडी 4 जाहिरिले सांप पकडे। इनमे से धामण जाती के सांप ने उनके हाथ मे दंश मारा था।मगर वह जहरीला नही होने से उनकी जान बची थी। बचपन से रॉक्सन सांप पकडकर मढ,मार्वे,मनोरी, गोराई, परिसर के लोगो की निस्वार्थ सेवा कररहे है।उंहोने सांप।पकडने की शिक्षा प्रसिद्ध प्राणी मित्र और उनके पिता राजेंद्र उर्फ राजू कोली से सिखी है।
Great