
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई, हाय प्रोफाइल फोन टॅपिंग मामले मे आरोपी आयपीएस अधिकारी रश्मी शुकला आज दक्षिण मुंबई के कुलाबा पुलीस थाने मे जांचं के लिये पहूंची। मुंबई पुलीस रश्मी शुकला का बयान दर्ज करेगी। ज्ञात हो के इस हाय प्रोफाइल मामले मे रश्मी शुकला पर आरोप है की उनहोने महाराष्ट्र के कई बडे नेताओ का फोन टॅपिंग किया है। कथित तौर पर रश्मी शुकला ने बडे नेता ड्रग्स का रॅकेट चलाते है इस शक की बिना परफोन टॅप किया था। इस मे मागराष्ट्र के काँग्रेस अध्यक्ष और माजी विधानसभा सभापती नाना पटोले का भी फोन टॅप किया है। नाना पटोले का पेट नाम अमजद खान रखा था।
