नई दिल्ली। फाइजर की वैक्सीन बच्चों को भी लगाई जा सकती है। यह जानकारी AIIMS डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दी है।
CNN-न्यूज़18 को दिए एक इंटरव्यू में डॉ गुलेरिया ने कहा है कि अमेरिकी कंपनी फाइजर की वैक्सीन भी बच्चों को लगाई जा सकेगी। उन्होंने आगे कहा कि पहला मौका नहीं है, जब भारत ने किसी वैक्सीन को बिना ट्रायल के ग्रीन सिग्नल दिया हो। केंद्र ने पहले भी ऐसी वैक्सीन को मंजूरी दी है।
ज्ञात हो कि भारत सरकार ने फाइजर की वैक्सीन को अनुमति दे दी है, जो जल्द ही लोगों के लिए उपलब्ध होगी। वर्तमान में को वैक्सीन और कोविशिल्ड लोगों को लगाई जा रही है। दूसरा डोज बदलकर भी लगाने का ट्रायल चल रहा है। इस बीच रूस की स्पूतनिक भी जल्द भारत आ रही है। स्पूतनिक को 91 प्रतिशत कारगर माना जा रहा है।