बांग्लादेश विमान दुर्घटना 19 लोगों की मौत सौ से ज्यादा घायल..!

Share

प्रतिनिधी :मिलन शहा

बांग्लादेश वायु सेना के विमान दुर्घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत और 100 से ज़्यादा घायल बांग्लादेश में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, प्राथमिक जाणकारी के अनुसार जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई..!100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 1 पायलट, 2 शिक्षक और 16 बच्चे भी शामिल हैं। Is बीच बांग्लादेश सेना और अग्निशमन विभाग ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

विमान दुर्घटना के बाद 01949-043697 आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।


Share

One thought on “बांग्लादेश विमान दुर्घटना 19 लोगों की मौत सौ से ज्यादा घायल..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *