बाल दिवस पर ‘क्रिएटिव टच’ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -वैशाली महाडिक

मुंबई : निराश्रित, वंचित, आदिवासी और सामान्य वर्ग के बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से कार्यरत संस्था TOUCH – Turning Opportunities for Upliftment and Child Help की ओर से १५वीं ‘क्रिएटिव टच’ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन आगामी १४ नवम्बर (बाल दिवस) को प्रबोधनकार ठाकरे उद्यान, शिवडी में किया जाएगा।

“कला के माध्यम से समाजभाव, बच्चों के सपनों को नई ऊंचाई” इस मूल विषय पर आधारित यह प्रतियोगिता पिछले १४ वर्षों से बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास, संवेदनशीलता और सामाजिक जागरूकता विकसित करने का कार्य कर रही है। इस पहल का उद्देश्य सम्पन्न और वंचित बच्चों को एक ही मंच पर लाकर समानता और मैत्रीभाव की भावना को मजबूत करना है।

प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की जाएगी —
(१) चौथी से छठी, (२) सातवीं से नवमीं, और (३) दसवीं से बारहवीं तक।

प्रत्येक वर्ग के लिए निम्नलिखित पुरस्कार घोषित किए गए हैं –

पुरस्कार राशि,प्रथम ₹१०,०००/-,द्वितीय ₹५,०००/-
तृतीय ₹२,५००/-, प्रोत्साहन ₹१,०००/-

प्रतियोगिता दोपहर ३.०० से ५.०० बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसके पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

“मैं भी सक्षम हूं, मैं भी प्रतियोगिता कर सकता हूं” – यह आत्मविश्वास हर बच्चे में जागे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन आए, इस उद्देश्य से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह संस्था TOUCH के समन्वयक श्री उमाकांत पांचाल ने किया है।

पंजीकरण हेतु संपर्क करें – ९८१९४५३८७३


Share

3 thoughts on “बाल दिवस पर ‘क्रिएटिव टच’ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

  1. बच्चों आत्म विश्वास बढ़ता है ईस तरह के प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *