बाल दिवस पर सितारे जमीं पर…

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे.

मुंबई : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मनाए जाने वाले बाल दिवस का मालाड में उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली कार विस्फोट में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।

सफल विकास वेलफेयर सोसायटी और राष्ट्र सेवादल, मालवणी की ओर से आकर्षक फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया। इस जीवंत प्रस्तुति में 6 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने ऊर्जावान नृत्य से दर्शकों की खूब सराहना पाई।

‘तारे ज़मीन पर’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘चक दे इंडिया’ जैसे गीतों पर नन्हें कलाकारों ने देशभक्ति और उत्साह से भरपूर प्रस्तुतियाँ दीं। फ्लैश मॉब की तैयारी पिछले आठ दिनों से चल रही थी, जिसके लिए मनोज परमार ने विशेष मेहनत की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। मौके पर वैशाली महाडिक, निसार अली, ईशा सय्यद,अब्राह्म थॉम्स, राकेश शर्मा, उत्कर्ष बोर्ले, सोमा डे, सिद्धेश्वरी शर्मा, सावित्री पोद्दार सहित कई कार्यकर्ता और सहयोगी उपस्थित रहे।

बाल दिवस के अवसर पर देशभक्ति, उल्लास और उमंग से भरी यह शानदार प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनी रही।


Share

6 thoughts on “बाल दिवस पर सितारे जमीं पर…

  1. बहुत बढ़िया बच्चों ने प्रदर्शन किया और मनोज परमारजी का भी ईस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में बहुत मेहनत किया है इस लिऐ उनका भी धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *