बावनकुले और आशीष शेलार के स्वागत में भाजयुवा मोर्चा मुंबई की स्वागत यात्रा।

Share

प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार

भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले जी और भाजपा मुंबई के अध्यक्ष आशीष शेलार जी के स्वागत में भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई द्वारा ऐतिहासिक स्वागत बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन एयरपोर्ट से लेकर बाबासाहेब अम्बेडकर स्मृति स्थल, चैत्यभूमि तक किया गया। कई किलोमीटर लंबी इस यात्रा में मुंबई युवा मोर्चा के सैंकड़ो युवाओं ने हिस्सा लिया और आशीष शेलार जी और चंद्रशेखर जी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर खुशी जताई।
युवा मोर्चा मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा का प्रारंभ एयरपोर्ट से हुआ और यह यात्रा स्वतंत्रवीर सावरकर स्मारक ; बालासाहेब ठाकरे स्मृतिस्थान ; चैत्यभूमी बाबासाहेब अम्बेडकर स्मृति स्थल में समापन हुआ। समस्त यात्रा में भारत माता और छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकार के नारे लगाए गए। भारी बारिश के बावजूद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का जोश कम नही हुआ और सभी ने यात्रा के समापन तक अपने जोश और उत्साह को बरकरार रखा।
युवा मोर्चा के अध्यक्ष तिवाना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि माननीय बावनकुळे जी तथा माननीय आशिष जी हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत है और यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है कि एक कार्यकर्ता प्रदेश के संगठन के सर्वोच्च पद पर विराजित हो सकता है। आगामी नगरपालिका चुनावों में हम युवा आशीष जी के नेतृत्व में १५०+ का संकल्प लेकर भाजपा का महापौर लाने में पूरी लगन और श्रद्धा से अपना योगदान देंगे। आज की यात्रा में भरी संख्या में जुड़े युवा इस बात का प्रतीक है कि जोश हमारा हाई है और मुंबई में भाजपा को जिताने की कसम हर युवा ने खाई है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *