
मुंबई, बेस्ट बसों की संख्या और स्टाफ में कमी के कारण मालवणी क्षेत्र के नागरिकों को असुविधा हो रही है। इस संबंध में, नागरिकों ने बेस्ट महाप्रबंधक से मालवणी में विभिन्न बस मार्गों पर चलने वाली बसों की कटौती को तुरंत रोकने और बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की। इन नागरिकों ने अब बस सेवा बहाल नहीं होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.
मालवणी डेपो से चलने वाले 207,241,359,459,456,273,272,271 बस रूट पर बसों की संख्या लगातार कम की गई है और 2 अगस्त 2023 से 720 बस रूट को बंद कर दिया गया है। नागरिकों ने बेस्ट प्रशासन से इस बस सेवा को बहाल करने की मांग की है.
मालवणी के नागरिकों के पास अपने रोजगार और अन्य सुविधाओं के लिए बेस्ट बस के अलावा कोई विकल्प नहीं है, इसलिए बेस्ट प्रशासन को सभी बस मार्गों पर बसों की संख्या बढ़ानी चाहिए, बंद बस मार्गों को फिर से शुरू करना चाहिए। लोकशाही मार्ग से आंदोलन की तैयारी चल रही है।
यह है मांगे
अनुबंधित बसें बंद की जाएं और उन रूटों पर बेस्ट बसें चलाई जाएं। ताकि वरिष्ठ नागरिकों की असुविधा दूर हो सके और उनकी यात्रा पहले की तरह सुखद हो सके. प्रत्येक बस में एक कंडक्टर नियुक्त किया जाना चाहिए। काम पर आने-जाने, अस्पतालों में इलाज कराने, बच्चों को स्कूल और कॉलेजों तक ले जाने के लिए किफायती किराए पर एक मजबूत, सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सेवा आवश्यक है।
बेस्ट बस मुंबई कि जीवन रेखा हैl जिसका इस्तेमाल गरीब, मजदूर, और मध्यम वर्ग के लोक अधिकतर करते है l साथ ही पऱ्यावरण कि दृष्टी से भी बेस्ट बसो का अधीक उपयोगी है l सरकार ने इस पर ध्यान देना जरुरी है l सामान्य लोगो के लिये बेस्ट सेवा पूर्ववत होना बहुत जरुरी है इसलिये हम लोगो के साथ है l और जरुरत पडने पर रास्ते पर उतरेंगे –कॉम्रेड ए. सी. श्रीधरण.
बेस्ट बस को आहिस्ता आहिस्ता खत्म करने कि योजना लगती है l यदी ऐसा हुआ तो गरीब और मध्यम वर्ग पर इस्का विपरीत परिणाम होगा और आर्थिक दृष्टी से इन तबको पर आर्थिक नुकसान भी होगा l इस आंदोलन मे हम भी जनता के साथ है और इस आंदोलन का पुरी तरह से समर्थन करते है –संतोष चिकणे -वरिष्ठ समाज सेवक
