
File photo
प्रतिनिधी : मिलन शहा
मुंबई : दिल्ली के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया गया.
शुक्रवार को मुंबई हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। सुरक्षा कारणों से पूरे परिसर को खाली करा लिया गया है। इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट में भी बम की खबर सामने आई थी, जिसके बाद पूरे परिसर को खाली करा लिया गया है और गहन जाँच की जा रही है। दरम्यान हुतात्मा चौक परिसर और रास्ते पर ट्रॅफिक जॅम और भीड होगयी थी.
Baapre
Sachayi dhundh k dakhna chiye
Ohhh
Sadanddangerous