बॉलीवूड के प्रथम सुपर स्टार ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार 98 वर्ष की उमर मे दुनिया से हुये रुखसत…!!

Share

Acting school ,Tragedy king, First Bollywood Superstar Dilip Saheb no more…!!!

मुंबई:(प्रतिनिधी)

आज बुधवार सुबह मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल मे बॉलीवूड के प्रथम सुपरस्टार और ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का दुखद निधन हुया।उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर (पाकिस्तान)मे जन्म हुआ था।98 वर्ष की आयु मे अपनी उमर और सेहत के चलते कई बार हॉस्पिटल मे भरती हुये थे । पिछले दिनो उनके दो छोटे भाईयो का भी निधन हुआ है।उनके पश्चात पत्नी मशहूर बॉलीवूड नायिका सायरा बानू है।

दिलीप साहेब अपनी कलाकारी के अलावा सामाजिक क्षेत्र मे किये गये अंगीणत योगदान के लिये भारतीय समाज हमेशा याद करता रहेगा।मोगले आझम, सौदागर जैसे सुपरहिट फिलमो मे अभिनय किया है।

देश और दुनिया भर मे उनके चाहने वालो के दिलो मे वो हमेशाराज करते रहेंगे ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *